best Job In India : 5 लाख हर महीने कमा सकते हैं इस जॉब से ! कभी खत्म नहीं होने वाला जॉब

अगर आप यंग हैं या स्टूडेंट हैं या फिर आपके कैरिअर में  शुरुआत ही कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके ही लिए हैंआपके लिए।इम्पोर्टेन्ट है क्योंकि इस आर्टिकल में हम ये रिवील करेंगे की फ्यूचर में कौन से जॉब्स रेलेवेंट होने वाले हैं और आप कैसे महीने के कम से कम 5 लाख रुपए कम सकते हैं !

best Job In India : वेलनेस ऐंड ट्रैवल एक्स्पर्ट से ट्रैवल टुरिज़म हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को भारत में ग्रो करने का बहुत स्कोप है।भारत का ट्रैवल ऐंड टूरिजम सेक्टर 2020 में 75 बिलियन डॉलर्स का था

जो 20 ट्वेंटी सेवंथ तक 125 बिलियन डॉलर्स तक पहुंचेगा।

भारत ने पिछले 15 सालों में 40,00,00,000 से ज्यादा लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठायें। एक साइन है की लोगो की परचेसिंग पावर बढ़ रही है। यानी आने वाले समय में ज्यादा लोग अपनी फैमिली के साथ वेकेशन से मनाएंगे।आज ए ट्रैवल अफोर्डेबल हो रहा है।

जस्ट 30 साल पहले एयर ट्रैवल एक लग्ज़री हुआ करती थी, लेकिन अब एक ने सिटी बन गई है और लोग ट्रैवेल करेंगे तो किसी ना किसी होटेल में रहेंगे। कहीं ना कहीं खाना खायेंगे और ये बात सिर्फ मुंबई, दिल्ली, कोलकाता जैसे शहरों तक लिमिटेड नहीं है। टिएर टूट थ्री सिटीज भी उभर रहे हैं। हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में हमने होटेल मैनेजर जैसे जॉब्स के बारे में तो सुना था।लेकिन कल्चरल लिए जॉन ऑफिसर, वेलनेस कोऑर्डिनेटर, सस्टेनेबिलिटी मैनेजर ऐसे नए जॉब्स मार्केट में आ रहा है। फूड ऐंड बेवरेज डायरेक्टर फूड की प्लानिंग, कॉस्ट और सेफ्टी स्टैन्डर्ड मेनटेन करते हैं, जिनकी ऐन्युअल सैलरी 15 से 20,00,000 तक होती है।

आप वेलनेस ऐंड ट्रैवल एक्स्पर्ट इसमे अपना करिअर बना सकते हैं और इससे आप महीने के 5 लाख से अधिक कमा सकते हैं उम्मीद करता हूँ की आपको ये पोस्ट पढ़के जानकारी मिली होगी अगर कुछ भी डाउट रह जा रहा हैं तो आप नीची कमेन्ट करके बताए हम उसको सॉल्वे करने की कोशिश करेंगे

Leave a comment